logo

केवटसा पंचायत के न्यायप्रिय जनता पर है विश्वास, परिवर्तन के लिए मिल रहा है समर्थन : डा.दिनेश राय

गायघाट (मुजफ्फरपुर)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर को होना है। प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

इसी क्रम में केवटसा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला देवी के पति डा. दिनेश राय ने जनसंपर्क अभियान में रामपट्टी गांव में जनता से  अपने धर्म पत्नी प्रमिला देवी के चुनाव चिन्ह टेम्पू छाप पर वोट डालने हेतु अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से हमारे पंचायत के वर्तमान प्रतिनिधि द्वारा पंचायत मे एक भी विकास का कार्य जमीन पर नही किया गया है।जनता मालिक साक्षी है ,धन बल के द्वारा जनता मालिक के वोटो को खरीदकर परिवारवाद एवं बाहुबल का बढावा देने का काम किया है ,आपसी भाईचारे को खत्म करने के साथ-साथ जात पात का राजनीति को बढावा देने का काम किया है, सिर्फ चंद लोगों के साथ साथ अपना तिजौरी भरने का काम किया है ,शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है अगर जनता मालिक का समर्थन प्राप्त हुआ तो मेरा पहला प्राथमिकता रहेगा भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श पंचायत बनाना ।


 शिक्षा स्वास्थ व्यवस्था में सुधार के साथ साथ युवाओं  बेरोजगारो को रोजगार ,माता बहनों को लघु उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार, किसान भाईयों को कृषि के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना 

24
14675 views
  
18 shares